इम्यून बूस्टर का काम करेगा आंवला जैम, सर्दियों में रहेगा बेहतरीन #Recipe

By: Ankur Sun, 20 Dec 2020 12:40:46

इम्यून बूस्टर का काम करेगा आंवला जैम, सर्दियों में रहेगा बेहतरीन #Recipe

सर्दियों के मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे आहार को शामिल किया जाता है जो पोषण से भरपूर हो। ऐसे में विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर आंवला बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए आंवला जैम बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इम्यून बूस्टर का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

चीनी - 500 ग्राम
आंवला - 500 ग्राम
दालचीनी पाउडर - 1 छोटा चम्मच
इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
पानी - 1 कप

amla jam recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,आंवला जैम रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले आंवलों को धोकर साफ कर लें।
- अब पैन में पानी और आंवले डालकर ढककर धीमी आंच पर नर्म होने तक पकाएं।
- आंवले के ठंडा होने पर इसके बीज निकालकर मिक्सी में पेस्ट बनाएं।
- उसी पैन में आंवला पेस्ट और चीनी डालकर मध्यम आंच पर पकाएं।
- जब मिश्रण उंगलियों में जैम की तरह चिपकने लगे तो इसे आंच से उतार लें।
- अब इसमें इलायची और दालचीनी पाउडर मिलाएं।
- तैयार जैम को कांच के कंटेनर में स्टोर करें।
- लीजिए आपका आंवला जैम बन कर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# बेजड़ की रोटी के साथ लें साबुत प्याज की चटपटी सब्जी का स्वाद #Recipe

# स्वाद का डबल डोज हैं अचारी पनीर टिक्का, फ्लेवर ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe

# मुगलई ज़ायक़ा देगी घर पर बनी यह नवरत्न सब्ज़ी #Recipe

# सर्दियों का स्पेशल 'गोंद लड्डू', स्वाद के साथ देता हैं सेहत भी #Recipe

# सेहत के साथ स्वाद भी देगा सर्दियों में टमाटर का सूप #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com